Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

Aadhaar से जुड़ी नई Update,कैसे करें नाम और पता Change,क्या-क्या हैं जरुरी इसके लिये


Aadhaar Card अब आम आदमी के जीवन का आधार बन गया है। अगर इसमें कुछ भी गड़बड़ी रह जाती है तो मानो आपकी जिंदगी ही रुक जाती है। वहीं अगर Name और Address से जुड़ी आपकी Detail गलत हो जाए तो टेंशन और ज्यादा बढ़ जाती है। लेकिन अब आपको Aadhaar में गलती की इतनी टेंशन नहीं रहेगी, क्योंकि UIDAI ने इस प्रोसेस को बहुत ही आसान बना दिया है। तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप खुद घर बैठे अपने Aadhaar में अपना Name और Address सही कर सकते हैं। 

Note:- Aadhaar Card से जुड़ी कोई भी जानकारी सही करने के लिये आपका Mobile No. रजिस्टर होना जरूरी हैं।


Aadhaar Card में ऐसे बदलें नाम:-

➤इसके लिए सबसे पहले uidai.gov.in वेबसाइट को Open कर लें।

➤Homepage पर आपको सबसे पहले MY Aadhaar ऑप्शन नजर आएगा। यहां क्लिक कर दें।

➤अब Update Your Aadhaar सेक्शन में पहुंचे, यहां आपको Update your Demographics Data Online का ऑपशन दिखेगा जिसे क्लिक करें।

➤इस पर Click करते ही आप UIDAI की Self service अपडेट पोर्टल की Official वेबसाइट ssup.uidai.gov.in पर पहुंचेंगे।

➤आपको अब अपने 12 Digit Aadhar नंबर से लॉग-इन करने की जरूरत है।

➤इसके बाद screen पर दिए गए Captcha को भर दें और Send OTP पर क्लिक कर दें।

➤इसके बाद आपके रजिस्टर्ड Mobile No. पर OTP आएगा।

➤OTP डालने के बाद अगले स्टेप्स में आपके सामने एक नया page open होगा, जिसमें आपको अपनी Personal Details जैसे- अपना Address, DOB, Name और Gender सहित दूसरी कई और जानकारी भरनी होगी।

➤अब आपको उस सेक्शन को चुनने की आवश्‍यकता है, जिसमें आप बदलाव करना चाहते हैं। यानी अब आपके सामने Name, DOB, Address बदलें करने के Option होंगे। यदि आप Name बदलना चाहते हैं तो आप Update Name पर क्लिक कर दें।

➤Name को अपडेट करने के लिए आपके पास एक ID Proof होना जरूरी है। ID Proof के तौर पर आप Pan Card, Driving License, Voter ID Card या Ration Card अपलोड करने का काम करें।

➤सभी Detail भरने के बाद आपके Mobile No. पर एक Verification OTP पहुंच जाएगा और उसे आपको Verify करने की जरूरत होगी। इसके बाद Save Change कर दें।


ये भी पढ़ें:-Ration Card कैसें apply करें,राशन कार्ड में अपना नाम कैसे चेक करें


Aadhaar Card में ऐसे बदलें पता:-

➤Aadhaar Card में पता बदलने के लिए resident.uidai.gov.in पर जाएं और Aadhaar Update Section में दिए गए 'Request Aadhaar Validation Letter' पर क्लिक करें।

➤इसके बाद Self Service Update Portal Open हो जाएगा।

➤अपने 12 Digits के Aadhaar no. के जरिए Log in करें।

➤आपके Registered Mobile No. पर SMS के जरिए एक Link मिलेगा।

➤OTP और captcha डालकर Verify करें।

➤अब SRN के जरिए Log In करें। Submit होने के बाद आपको एक Letter मिलेगा।

➤इसके बाद आपको दोबारा UIDAI की वेबसाइट पर जाकर 'Proceed to Update Address' पर Click करना होगा और Update Address via Secret Code का Option चुनना होगा।

➤'Secret Code' दर्ज करने के बाद नए Address को Check करके Submit पर क्लिक कर दें। अब Screen पर आने वाले 'Update Request Number' (URN) को नोट करके रख लें।



Post a Comment

0 Comments